हिसार की महिला यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, तीन बार जा चुकी थी पाकिस्तान, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

हिसार (हरियाणा). पाकिस्तान के लिए जासूसी और गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में हिसार से महिला यूट्यूबर ज्योति रानी को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ने पूछताछ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों एवं दिल्ली में पाक दूतावास के साथ निरंतर संपर्क में होने और सूचनाएं देने की बात कबूल की है। खास बात यह है कि ज्योति इस साल की शुरुआत में पहलगाम भी गई थी। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले इलाके की रेकी और सूचनाएं साझा करने में तो शामिल नहीं थी? मामले की इस एंगल से भी जांच की जा रही है। ज्योति को फिलहाल पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस ने पिछले दिनों जासूसी के आरोप में अलग-अलग पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ करते-करते पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश व ज्योति तक पहुंची तो बड़ा मामला निकला। ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत ने दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया था। ज्योति से पहले गिरफ्तार जासूसी गिरोह के अन्य लोग भी हवाला लेनदेन व गोपनीय सूचनाएं भेजने में शामिल बताए जाते हैं।

माना भेज रही थी सूचनाएं

पूछताछ में ज्योति ने बताया कि वह वाट्सएप, स्नैप चैट और टेलीग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पाकिस्तान में मुलाकात वाले लोगों के संपर्क में रही और सूचनाएं भेजती थीं। वह दिल्ली में लगातार दानिश से मुलाकात करती रहीं थी।

ज्योति के साथ ही यह आरोपी भी गिरफ्तार: जासूसी मामले में जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें 32 साल की गजाला भी शामिल है। गजाला, दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही थी। एक अन्य आरोपी यामीन मोहम्मद दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने में मदद करता था। हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार देविंदर सिंह पर पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजने का आरोप है।

इसके अलावा हरियाणा के नूंह से अरमान नाम के स्थानीय युवक को अरेस्ट किया गया है, जिसने भारतीय सिम कार्ड मुहैया कराए और 2025 में पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर डिफेंस एक्सपो की साइट तक का दौरा किया।

पूछताछ में कई खुलासे

पुलिस के अनुसार ज्योति ने बताया कि अपने ट्रैवल चैनल ’ट्रैवल विद जो’ की शूटिंग के लिए 2023 में पाकिस्तान के वीजा के सिलसिले में उसकी दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात हुई थी। बाद में उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की। वहां वह दानिश के कहने पर अली अहवान से मिली। अली ने उसकी पाक सुरक्षा व खुफिया एजेंसी के अफसरों से मुलाकात करवाई थी। वह शाकिर व राणा शहबाज से भी मिली थी। एजेंसियों को आशंका है कि इनमें से कुछ आइएसआइ के अधिकारी हो सकते हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button