आज से नए नियम: टोलटैक्स, आयकर से लेकर जीएसटी से लेकर 10 बड़े बदलाव

नई दिल्ली. एक अपैल यानी मंगलवार से नया वित्तवर्ष शुरू हो रहा है। इसी के साथ कई ऐसे बदलाव हो जाएंगे, जिनका असर सीधे जेब पर पड़ेगा। नए टैक्स नियम लागू होंगे। सालाना 12 लाख तक की आय पर नए टैक्स रिजीम में कोई टैक्स नहीं देना होगा। एटीएम से पैसे निकालने, यूपीआई लेन-देन, बचत खाते, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस और जीएसटी से जुड़े नियम भी बदल जाएंगे। इसके साथ ही देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब ज्यादा टोल चुकाना होगा।

  1. दिल्ली में पुराने वाहनों को तेल नहीं

दिल्ली में 15 साल से पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया था कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

  1. कई कंपनियों की गाड़ियां होंगी महंगी

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई सहित कई कार कंपनियों ने हाल ही में अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह घोषणा मंगलवार से लागू हो जाएगी।

  1. ई-वे बिल: ऑथराइजेशन जरूरी

जीएसटी में सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर ने ई-वे बिल और ई-इनवॉइस सिस्टम में बिना सही ऑथराइजेशन के इनवॉइस जनरेट नहीं होगा।

  1. केंद्रीय कर्मियों के लिए यूपीएस लागू

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यूपीएस लागू हो जाएगी। इसमें सेवानिवृत्ति से पहले के 12 महीनों में मिले औसत मूल वेतन की 50 प्रतिशत राशि को सुनिश्चित पेंशन के तौर पर देने का प्रावधान है।

  1. म्यूचुअल फंड पर सेबी के नए नियम

सेबी ने नए फंड ऑफर के नियमों में बदलाव किया है। एनएफओ के जरिए इकट्ठा किए गए फंड को निवेश करने के लिए 30 दिन की समयसीमा तय की है।

  1. लोन से जुड़े नए मास्टर निर्देश

रिजर्व बैंक के प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग पर नए निर्देश लागू होंगे। इसके तहत लोन की सीमा बढ़ा दी गई है। इस लिमिट को शहर के साइज के आधार पर कैटेगराइज किया गया है।

  1. हर हफ्ते गेहूं का स्टॉक अपडेट जरूरी

सरकार ने गेहूं के रिटेलर, बड़े व्यापारियों और प्रोसेस करने वालों के लिए नया नियम का ऐलान किया है। इन सभी को पहली अप्रेल से हर शुक्रवार को अपने गेहूं के स्टॉक की जानकारी देनी होगी।

  1. पॉजिटिव पे सिस्टम

लेनदेन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंकों में पॉजिटिव पे सिस्टम पहले से लागू है। एक अप्रेल से इस सिस्टम के तहत 5,000 से ज्यादा के चेक के लिए ग्राहक को चेक नंबर, तारीख, प्राप्तकर्ता का नाम और रकम की जानकारी पहले से बैंक को देनी होगी।

  1. लॉटरी पर नया नियम

सरकार ने लॉटरी, क्रॉसवर्ड पजल और घुड़दौड़ जैसी गेमिंग विनिंग्स पर टीडीएस के नियम बदलेंगे। सालाना ₹10,000 की सीमा को खत्म। टीडीएस तभी कटेगा जब किसी एक जीत की रकम ₹10,000 से ज्यादा होगी।

  1. बुजुर्गों को एक लाख तक की छूट

टीडीएस और टीसीएस नियमों में बदलाव होगा। वरिष्ठ नागरिकों को अब एक लाख तक की इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस से छूट मिलेगी। सामान्य लोगों के लिए यह सीमा 50 हजार होगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button