Accident: कोरबा से महाकुंभ जा रहे 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत, राष्ट्रपति CM ने जताया शोक

प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाने जा रहे कोरबा के श्रद्धालुओं की बोलेरो उत्तरप्रदेश में प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर विपरित दिशा से आ रही बस से टकरा गई। घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़े। इसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 8 लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। कोरबा के दर्री क्षेत्र में रहने वाले अलग-अलग परिवार के 10 लोग बोलेरो में सवार होकर शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे उत्तरप्रदेश प्रयागराज कुंभ मेला जाने के लिए निकले थे।

कोरबा-अंबिकापुर-मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। इस बीच शुक्रवार देररात लगभग 2 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिर्जा क्षेत्र के मनुकापुरा पेट्रोल पंप के पास विपरित दिशा से आ रही बस से टकरा गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक जताते हुए कहा, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।

प्रयागराज कुंभ से एमपी लौट रही थी बस

बोलेरो को ठोकर मारने वाली बस मध्यप्रदेश की है जो कुंभ में श्रद्धालुओं को स्नान करवाने के बाद प्रयागराज से मिर्जापुर के रास्ते मध्यप्रदेश के लिए जा रही थी।

हादसे में इनकी मौत

हादसे में मरने वालों में संतोष सोनी, उनके पुत्र सौरभ सोनी, गंगा दास, उसके पुत्र दीपक वर्मा, ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, भागीरथ जायसवाल, शिवा राजपूत, राजू शाह, सोमनाथ और अजय बंजारे शामिल हैं। बोलेरो गाड़ी में मिले बैग की जांच करने पर पुलिस को इसमें आधार कार्ड मिला और इससे मरने वालों की पहचान की गई। घटना में बोलेरो चालक अजय बंजारे की भी मौत हुई है। संतोष, सौरभ, गंगा दास, दीपक और ईश्वरी प्रसाद दर्री कलमीडुग्गू के रहने वाले हैं जबकि भागीरथ जायसवाल, शिवा राजपूत, राजू शाह और सोमनाथ प्रगतिनगर के निवासी हैं। इस घटना से दर्री में सन्नाटा पसरा हुआ है।

बॉडी निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी इतनी पिचक गई थी कि इसमें सवार लोगों के शव और घायलों को बाहर निकालना कठिन हो रहा था, तब पुलिस ने गैस कटर का इस्तेमाल किया। पिचके हुए हिस्से को काटकर अलग किया गया और इसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button