आज के चुनाव में 17 एनआरआई मतदाता, चुनाव का पूरा अपडेट, कहां कितने मतदाता
आज होने वाले चुनाव का पूरा अपडेट, कहां कितने मतदाता, एनआरआई मतदाता – 17
आज लोकतंत्र के पर्व का दिन है जिसमें हमें उस प्रत्याशी को चुनना है जो हमें पांच सालों तक स्वस्थ्य, शिक्षित और सभ्य समाज देने के साथ ही विकास का भी पूरा ध्यान रखेंगा। पांच साल तक हमें उसके सामने हाथ जोड़करखड़े नहीं रहना पड़ेगा बल्कि हम जिसे अधिकार से बोल सकें।
मतदान का समय
9 सीटों पर सुबह 7 से अपरान्ह 3.30 बजे तक
69 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक
खास खास बातें
29,705 बैलेट यूनिट
23,147 कंट्रोल यूनिट
27,743 वीवीपीएटी
दूसरे चरण के चुनाव में कुल जिले- 22
कुल विधानसभा क्षेत्र – 70
कुल मतदाता- 1,63,14,479
पुरुष मतदाता- 81,41,624
महिला मतदाता- 81,72,171
सेवा मतदाता- 15,392
थर्ड जेंडर- 684
नव मतदाता -5,64,968
80 साल से अधिक उम्र के कुल मतदाता – 1,58,254
100 साल से अधिक उम्र के कुल मतदाता – 2,161
एनआरआई मतदाता – 17
प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या – 866
18833 मतदान केंद्रों में से 924 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा
109 संवेदनशील एवं 1670 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
मतदान ड्यूटी में कर्मचारियों की संख्या : 90,272