IPS Transfer: 9 एसपी सहित 20 IPS अफसरों का तबादला, देखिए सूची

रायपुर. प्रदेश के 9 पुलिस अधीक्षक सहित 20 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें राजनांदगांव और सरगुजा रेंज के दो पुलिस महानिरीक्षकों को बदला गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के अवर सचिव डीएस धुरवे द्वारा रविवार को इसका आदेश जारी किया गया है। इस फेरबदल में फील्ड में तैनात अफसरों को राज्य पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। साथ ही आईजी स्तर के 5 अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं।

इन जिलों में एसपी बदले गए
राजेश कुमार अग्रवाल सरगुजा
विजय अग्रवाल दुर्ग
भावना गुप्ता बलौदा बाजार भाटापारा

सूरज सिंह परिहार धमतरी

लक्ष्य शर्मा खैरागढ़- छुईखदान- गंडई
अंजनेय वार्ष्णेय सारंगढ़ -बिलाईगढ

योगेश कुमार पटेल बालोद
एसआर भगत गौरला – पेंड्रा- मरवाही
विजय पांडेय जांजगीर चांपा

दो रेंज सहित 5 आईजी बदले गए

आईजी स्तर के 5 अधिकारियों के प्रभार बदले हैं। इससे फील्ड में दो रेंज प्रभावित हो रहे हैं। सरगुजा रेंज आईजी अब दीपक झा होंगे। वहीं राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य होंगे। अंकित गर्ग को आईजी एसआईबी, ध्रुव गुप्ता को आईजी सीआईडी, बालाजी राव को आईजी लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल ब्रांच पीएचक्यू पदस्थ किया गया है।

दो एआईजी को प्रभार

अजातशत्रु बहादुर सिंह को एआईजी इंटेलिजेंस और विवेक शुक्ला को एआईजी सीआईडी में पदस्थ किया गया है। अजातशत्रु बहादुर सिंह की पदस्थापना से इंटेलिजेंस में पदस्थ तारकेश्वर पटेल के रिलीव होकर रायपुर ज्वाइन करने का रास्ता साफ हुआ है।

डीजी पवन देव को ये ज़िम्मेदारी

डीजी पवन देव को एमडी छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ज़िम्मेदारी दी गई है।

आईपीएस शुक्ला के आदेश ने चौंकाया

राज्य सरकार के आदेश में दुर्ग जिले के तेज तर्रार और दबंग आईपीएस जितेंद्र शुक्ला के स्थानांतरण ने सबको चौंकाया है। इन्हें फील्ड से हटाकर पांचवीं वाहिनी छसबल जगदलपुर भेजा गया है। इसी तरह खैरागढ के एसपी त्रिलोक बंसल को एसपी एसटीएफ़ बघेरा और सारंगढ़-बिलाईगढ के एसपी पुष्कर शर्मा को सेनानी वीआईपी वाहिनी माना में पदस्थ किया गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button