सरगुजा की 5 छात्राएं राष्ट्रपति से मिलेंगी, दिल्ली के लिए हुईं रवाना
सरगुजा संभाग की 5 छात्राएं राष्ट्रपति से रक्षाबंधन के अवसर पर मुलाकात करेंगी। राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए छात्राएं कस्तुरबा आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। इससे पूर्व संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता व जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी ने छात्राओं से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी है।
चयनित छात्राओं में सरगुजा से ज्योति रजवाड़े, सूरजपुर से नंदिनी किंडो, बलरामपुर से प्रशंसा, जशपुर से रिया तथा रजनी चौहान का नाम शामिल है। सरगुजा संभाग की ग्रुप लीडर अधीक्षिका कस्तूरबा आवासीय विद्यालय रजपुरी लखनपुर अनुराधा सिंह हैं। दिल्ली प्रवास से पूर्व छात्राओं ने संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता व जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी से मुलाकात की।
अधिकारियों ने उनका हौसला बढ़ाया और मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति को सरगुजा संभाग व छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य एवं यहां की अन्य विशेषताओं जैसे जलवायु, स्थानीय रहन-सहन, बोली से अवगत कराने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही राष्ट्रपति भवन तथा दिल्ली से अच्छी यादें लेकर आने तथा उसे अन्य सभी छात्राओं के साथ शेयर करने का सुझाव दिया।
प्लेन से जाएंगी दिल्ली
संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा संचालित शिक्षण गतिविधियों और व्यावसायिक गतिविधियों की सराहना की। इसके बाद संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता व जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को अधीक्षिका के साथ रायपुर के लिए रवाना किया।
यहां से छात्राएं 18 अगस्त को दिल्ली हेतु विमान से जाएंगी। छात्राएं 19 अगस्त को राष्ट्रपति से मिलेंगी। इसके बाद 20 अगस्त को दिल्ली के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों तथा शैक्षिक संस्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा। 22 अगस्त को वापसी के ऊपरांत सभी छात्राएं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मिलेंगी।