CG Nikay chunav: छत्तीसगढ़ में दोपहर 2 बजे तक 52.68 प्रतिशत मतदान, देखें कहां कम कहां ज्यादा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के लिए जारी वोटिंग का प्रतिशत दोपहर बाद बढ़ा है। हालांकि रायपुर और ​अंबिकापुर में वोटिंग सुस्त चाल से चल रही है। राजधानी में 2 बजे तक 28.9 मतदान का प्रतिशत हुआ है। इधर अंबिकापुर में धीमी गति से वोटिंग हो रहा है। 2 बजे तक यहां 33% मतदान हुआ है। अधिकांश मतदान केंद्रो में लाइन नहीं है। इधर बीजापुर में 2 बजे तक 48.2% मतदान हो गया है। इनमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 51.76, तो 53.54 और अन्य 9.99 % के साथ कुल 52.68 फीसद मतदान हुआ है।

देखिए कहां कैसा है वोटिंग प्रतिशत

धमतरी में 53.02 प्रतिशत हुआ मतदान

राजनांदगांव जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 55.11%
2 बजे की स्थिति में
पुरूष- 45.44%
महिला- 64.10%
तृतीय लिंग- 60%

नगरीय निकाय का नाम
राजनांदगांव – 53.85
डोंगरगढ़ – 54.43
डोंगरगांव – 56.09
छुरिया – 79.39
लाल बहादुर नगर- 83.85

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button