हसदेव नदी में कार्तिक स्नान करने गए परिवार के 6 लोग नदी में फंसे, मची चीख पुकार

कोरबा. कार्तिक पूर्णिमा के दिन बांगो में परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए छह लोग पानी की तेज धारा में फंस गए। बांध से पानी का बहाव कम कर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।

बताया जाता कि बांकीमोंगरा क्षेत्र से एक परिवार पिकनिक मनाने के लिए बांगो पहुंचा था। बांध के नीचे डूबान में लोग पिकनिक मना रहे थे। उनकी इच्छा बांध के डूबान क्षेत्र में हसदेव नदी के तट पर स्नान करने की हुई।

परिवार के सदस्य नदी में स्नान के लिए उतर गए। इसमें दो पुरुष, तीन महिला और एक बच्ची थी। स्नान के दौरान ही बांगो बांध से सायरन बज उठा। इसके बंद होते ही बांगो बांध का एक गेट खुल गया। बांध से पानी काफी तेज रफ्तार से नदी में प्रवाहित होने लगा। देखते देखते परिवार के आसपास पानी भर गया। छह लोग डूबान में फंस गए। जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर उन्हें बचाया गया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button