जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, किसे मिला मौका, देखें लिस्ट

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपने प्रत्याशियों की नौंवी सूची जारी कर दी है। 9 सूची में 9 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। इनमें रायपुर उत्तर से मंशु निहाल, बैकुंठपुर से दुर्गेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही दुर्ग शहर विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने संशोधित नाम जारी किया हैै।

बता दें कि पार्टी ने अब तक 79 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है। अन्य सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। वहीं अभी दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में 30 अक्टूबर से पहले पार्टी सभी सीटों पर नामों का ऐलान कर देगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button