दुखद : कांग्रेस के पूर्व विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। निधन की खबर आते ही कांग्रेस सहित पलारी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

रामलाल का अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम भंडारपुरी पलारी में किया जायेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, बलौदाबाजार विधानसभा प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया साथ ही क्षेत्र के लिए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।

पलारी के पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज 1998 से 2003 के बीच कांग्रेस से विधायक थे। शिक्षक के बाद वे विधायक बने थे। रामलाल भारद्वाज का स्वभाव सहज और काफी सरल था।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button