नई सरकार चुनने लोगों में जबरदस्त उत्साह, देखिए अबतक कहां कैसा है वोटिंग का माहौल
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 20 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। वहीं नक्सलियों की धमकी के बावजूद वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में एक जवान घायल हुआ है। सुबह 7 से अब तक जो अपडेट सामने आए हैं देखिएं
चुनाव अपडेट
— कांकेर का एक मतदान केंद्र विवाह मंडप की तरह सजाया गया।
— सुकमा में कड़ीं सुरक्षा के बीच कोन्टा विधानसभा में मतदान शुरू।
— नारायणपुर में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की धमकी के बाद भी वोटिंग करने लोगों को ।
— मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह ने किया मतदान।
— नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबुझमाड़ में वोटिंग को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह ।
— मंत्री कवासी लखमा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में डाला वोट, किया जीत का दावा।
— वोट डालने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश देवांगन ने जीत का दावा किया।
— कोंडागांव में मंत्री मोहन मरकाम, बीजेपी में उम्मीदवार और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया। वोटिंग के बाद दोनों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की।
— सुकमा में बुजुर्ग महिला मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग किया। बता दें कि बीते सप्ताह से नक्सली लगातार चुनाव बहिष्कार
— संत राम नेताम ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया।