मच्छरों से छुटकारा पाने घर में जरूर लगाए इन 10 में से कोई एक पौधे, जानिए अभी
मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कैमिकल युक्त दवाओं की जगह औषधीय पौधों का उपयोग बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए राज्य शासन ने बीते वर्ष पत्र जारी कर ऐसे औषधीय पौधों की सूची जारी की थी जिन्हें लगवाने से मच्छरों को पनपने से रोकने में मदद मिलती है। राज्य शासन ने पत्र जारी में बताया गया कि तुलसी, कृष्ण तुलसी, ओडोमास, पुदीना, दमनक, अजवाइन, मारीच, लहसुन, गेंदा और लेमनग्रास के पौधों का रोपण जिले के सभी कार्यालयों में करवाने की सलाह समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई है।
तुलसी का पौधा हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को भी दूर रखता है। इसी प्रकार गेंदे की खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी दूर रखती है। मच्छरों को भगाने के लिए इस फूल की जरूरत नहीं होती, उसके लिए इसका पौधा ही काफ ी होता है। इसी प्रकार लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है।
कबीरधाम जिले के जिन विकासखण्डों में मलेरिया व डेंगू के प्रकरण अधिक मिले हैं उन ग्रामों व एरिया का चिन्हांकन करके टीम द्वारा लोगों को उक्त पौधों के रोपण के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उक्त पौधों का रोपण जिले के बहुत से स्वास्थ्य केंद्रों में किया। इसके अतिरिक्त शासकीय कार्यालयों में उक्त पौधे भेंट कर सभी को इन पौधों का उपयोग बढ़ाने की सलाह दी गई।