Advertisement Here

Cricket News रायपुर में हो रहे T- 20 मैच के लिए टिकटें और खाने के सामान इस रेट में मिलेंगे

भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मैच 1 दिसम्बर को

Sports News रायपुर. के शौकीनों के लिए वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो रहा है। इस बार बड़े चेहरे खेल मैदान में नहीं है लेकिन टीम में कई बल्लेबाज ऐसे भी है जिनका बल्ला चौकें और छक्कें लगाने के लिए जाना जाता है। रिंकु सिंह और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखने के लिए यंगस्टर्स में दीवानगी है। एक दिसम्बर को होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी-20 मैच के लिए खाद्य सामग्री और प्रवेश के नियम सीएससीएस ने तय कर लिए हैं।

इस रेट में मिलेगा सामान

2 समोसा 50 रुपए में

250 मिली पानी बोतल 10 रुपए

एक बर्गर, सेंडविच, पॉपकार्न 50 रुपए में,

2 कचौड़ी 40 रुपए,

पिज्जा व वेफरर्स एमआरपी पर,

रोल्स 80 रुपए,

स्वीटकार्न 50 रुपए,

बिरयानी 150 रुपए,

राजमा-चावल 100 रुपए

छोले-चावल 100 रुपए प्रति प्लेट

वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

आई कार्ड पर एक टिकट

आई कार्ड दिखाने पर छात्र 1000 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही मिलेंगी। जनरल कैटेगरी की अपर लेवल में लगभग 1500 सीटों का कोटा छात्रों के लिए निर्धारित है। पहले आओं पहले पाओं के तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेंगी।

मैच के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500 निजी सिक्यूरिटी गार्ड और बाउंसर तैनात रहेंगे, जो दर्शकों से लेकर वीआईपी गैलरी तक सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पार्किंग की व्यवस्था एनआरडीए की जिम्मेदारी होगी। खिलाडिय़ों के लिए निजी बाउंसर और अन्य सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन संभालेगी।

Back to top button