अप्रत्याशित जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी, टीएस बाबा, ताम्रध्वज, मो. अकबर पिछड़े
कांग्रेस के दिग्गज हार की कगार पर
खुज्जी से भोलाराम साहू और सरसिया से उमेश पटेल ने कांग्रेस का खाता खोला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कमल खिलते हुए नजर आ रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के 90 सीटों में से बीजेपी 54 सीटों पर बढ़त बनाए है, जबकि कांग्रेस 34 सीट पर लड़ाईलड़ रही है। 2 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाई है। वहीं अब तक 8 सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं। कांग्रेस के दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इनमें खुज्जी से भोलाराम साहू और सरसिया से उमेश पटेल ने कांग्रेस का खाता खोला है।
कांग्रेस के दिग्गज हार की कगार पर
सीतापुर से कांग्रेस के मंत्री अमरजीत भगत की भी हार हो गई है। बीजेपी की आंधी में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हार की कगार पर पहुंच गए हैं। इनमें रविंद्र चौबे, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, शिवकुमार डहरिया लगातार पीछे चल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के 14 हाईप्रोफाइल सीट में कौन आगे कौन पीछे देखिए
पाटन
भूपेश बघेल आगे
राजनांदगांव
रमन सिंह 35 हजार के ज्यादा वोटों से जीते
अंबिकापुर
टीएस सिंहदेव पीछे
कोंटा
कवासीलखमा आगे
कोंडागांव
लता उसेंडी आगे
रायपुर दक्षिण
राजेश मूणत आगे
दुर्ग ग्रामीण
ताम्रध्वज साहू पीछे
आरंग
शिव डहरिया पीछे
खरसिया
उमेश पटेल जीते
जांजगीर-चांपा
नारायण चंदेल आगे
सक्ती
चरणदास महंत आगे
कवर्धा
मो. अकबर पीछे
साजा
रविंद्र चौबे पीछे
धरसींवा
अनुज शर्मा जीते
सरसिया
उमेश पटेल जीते