बीजेपी के इन तीन सांसदों को देना होगा इस्तीफा, जानिए क्या है बड़ी वजह
प्रदेश के विधानसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के तीनों सांसदों को अगले 14 दिनों के भीतर अपनी सांसदी छोड़नी पड़ेगी। इसके बाद ही वे विधायकी की नई जिम्मेदारी संभालेंगे। बीजेपी सांसदों की लिस्ट में विजय बघेल का भी नाम था लेकिन वे चुनाव हार गए। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में चार सांसदों अरुण साव, रेणुका सिंह, गोमती साय और विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया था।
जिसमें से विजय बघेल को छोड़कर बाकी तीनों सांसदों ने विधायक चुनाव जीता है। बता दें कि संविधान के तहत एक व्यक्ति लोकसभा सांसद या राज्यसभा सांसद रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ सकता है।
इसी तरह कोई विधायक रहते हुए भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है, लेकिन अगर वो जीत जाता है तो उसे एक पद से इस्तीफा देना होता है। कोई भी व्यक्ति एक समय में दो पदों पर बना नहीं रह सकता। यहां तक कि अगर कोई दो सीट से विधायक या सांसद भी बन जाता है तो उस स्थिति में भी एक सीट छोड़नी पड़ती है।