Advertisement Here

छत्तीसगढ़ बीजेपी कैबिनेट में शामिल हो सकते है ये 12 विधायक, नाम देख लगेगा झटका

भाजपा में छह नए और छह पुराने चेहरों को मंत्री बनाने की कवायद चल रही है। ताकि नए और पुराने विधायकों में सामंजस्य बना रहे

सियासी गलियारे के साथ आम लोगों में मुख्यमंत्री के नाम के साथ ही कौन-कौन मंत्री बन सकते हैं इसकी भी चर्चा जोरों पर चल रही है। सूत्रों के अनुसार भाजपा में छह नए और छह पुराने चेहरों को मंत्री बनाने की कवायद चल रही है। ताकि नए और पुराने विधायकों में सामंजस्य बना रहे। बता दें कि 2018 में जो विधायक थे, उसमें से पांच ही इस बार चुनकर आए हैं।

इसमें तीन लोगों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। वहीं 2018 के पहले जो मंत्री थे, लेकिन 2018 में वो चुनाव हार गए थे। लेकिन इस बार टिकट चुनाव जीत गए हैं, उसमें भी कुछ लोगों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इस तरह से छह पुराने चेहरों और छह नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के नामों की घोषणा 12 या 13 दिसंबर को हो सकती है। इसके बाद 16 दिसंबर से पहले होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ शपथ ले सकते हैं।

2018 के ये विधायक हो सकते हैं मंत्री

रमन सिंह – मुख्यमंत्री। यदि नहीं बनाए गए तो केंद्रीय राजनीति में भेजने की चर्चा।

बृजमोहन अग्रवाल – मंत्री या विधानसभा अध्यक्ष

धरमलाल कौशिक – विधानसभा अध्यक्ष या मंत्री

अजय चंद्राकर – मंत्री

पुन्नू लाल मोहले – मंत्री

इनसे कोई तीन

राजेश मूणत – रायपुर

अमर अग्रवाल – बिलासपुर

केदार कश्यप – नारायणपुर

लता उसेंडी – कोंडागांव

विक्रम उसेंडी – अंतागढ़

रामविचार नेताम – रामानुजगंज

भैयालाल राजवाड़े – बैकुंठपुर

इन नए विधायकों में से छह हो सकते हैं मंत्री

अरुण साव, रेणुका सिंह, गोमती साय – सीएम या डिप्टी सीएम

ओपी चौधरी – सीएम या मंत्री

विष्णुदेव साय, अनुज शर्मा, विजय शर्मा, भावना बोहरा, गुरु खुशवंत दास, राजेश अग्रवाल, किरण सिंहदेव

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button