कांग्रेस को झटका, वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने पार्टी से दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैंं। एक ओर जहां बगावती सूर थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस्तीफे का भी दौर चल रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इसी हफ्ते ही (resigned from Congress) अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है।
वहीं अब नंदकुमार साय के फैसले से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। पता होगा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही साय ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था। हालांकि उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया, वहीं कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में टिकट देने का भरोसा दिया था। इस बीच चुनाव परिणाम के बाद आज कांग्रेस से नाता तोड़ लिया।
इधर जारी हुआ एक और नोटिस
इस्तीफे के दौर के बीच कांग्रेस ने एक और नेता के खिलाफ नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम समीक्षा के संदर्भ में आपके द्वारा प्रस्तुत पत्र सार्वजनिक रूप से मीडिया / सोशल मीडिया में प्रसारित करने से पार्टी संगठन की छवि धुमिल हुई है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने का निर्णय लिया है। मान. प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।