उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने टंकराम वर्मा को अपने हाथों से पहनाया चप्पल, छलक पड़े आंसू, जानिए ये संकल्प
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दो दिनों के अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एक युवक को चप्पल भी पहनाया। युवक ने संकल्प लिया था जब तक विजय शर्मा चुनाव जीतकर रेंगाखार नहीं पहुंचते तब तक वह चप्पल नहीं पहनेगा। डिप्टी सीएम विजय शर्मा शुक्रवार को रेंगाखार पहुंचे। वनांचल दौरे में एक मार्मिक नजारा देखने को मिला।
रेंगाखार में उनके एक समर्थक को उन्होंने अपने हाथों से चप्पल पहनाया। युवक का नाम टंकराम वर्मा है जो रेंगाखार का ही रहने वाला है। इसने विजय शर्मा को जब टिकट मिला था, उसी दिन से संकल्प लिया था कि विजय शर्मा जब तक चुनाव नहीं जीतेंगे तब तक चप्पल नहीं पहनेंगे। इसके साथ ही उनके रेंगाखार दौरे पर आने के बाद ही वह चप्पल पहनेंगे।
इस पर डिप्टी सीएम शर्मा ने अपने रेंगाखार प्रवास के दौरान उसे अपने हाथों से चप्पल पहना और फिर गले से लगाया। टंकराम वर्मा के आंखों से आंसू छलक पड़े। इस नजारे ने सबको भाव-विभोर कर दिया। सभा में मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर टंकराम वर्मा का उत्साहवर्धन किया।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि चिल्फी रेंगाखार से साल्हेवारा मुख्य सड़क जो समनापुर तक बना है। उसे चिल्फ ी तक ले जाने की दिशा में काम किया जा रहा है। पूर्व विधायक के लोगों ने ही इस रास्ते का काम हाईकोर्ट में याचिका लगाकर रूकवाया था। उसे क्लियर कर जनता को राहत देने का काम किया जाएगा। यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है, वनांचल क्षेत्रवासियों के सुविधा के लिहाज से जल्द निराकरण कर पूरा करने का काम किया जाएगा।
महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जिले के प्रवास के दौरान ही उन्हें गृह, जेल, तकनीकि शिक्षा, पंचायत विभाग मिलने की खबर आई। इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का, केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जिन्होंने उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। लायन आर्डर को बेहतर किया जाएगा, नक्सल समस्या पर काम करेंगे। जिन विभागों की जिम्मेदारी मुझे मिली है। उस पर बेहतर से बेहतर करने का प्रयास होगा। छग की जनता को भाजपा ने अपना आशीर्वाद दिया है। जिन उम्मीदों के साथ सरकार बनाई, उसे पूरा किया जाएगा। पांच साल जनता के लिए समर्पित होगा।