CG Tourism: मैनपाट और चैतुरगढ़ हिल स्टेशन को दिया जाएगा शिमला-मनाली जैसा लुक

छत्तीसगढ़ में शिमला- मनाली की तर्ज पर सरगुजा में मैनपाट और चैतुरगढ़ हिल स्टेशन को नया लुक दिया जाएगा। जिससे बड़ी संख्या में टूरिस्ट प्रदेश के सुंदर अद्भुत नजारों का आनंद आधुनिक सुविधाओं के साथ ले सकेंगे। प्रदेश की विरासत सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया जाएगा। साथ ही राजिम कुंभ मेले का आयोजन भव्य तरीके से होगा। पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग सेल की स्थापना कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में राज्य की छवि को बेहतर कर राज्य की पर्यटन क्षमता को बढ़ाने का काम किया जाएगा। यह निर्णय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने प्रभार वाले विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान लिया।

अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाने प्रचार-प्रसार पर जोर
मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के पर्यटन के प्रचार-प्रसार और विकास को लेकर कहा, सरगुजा के मैनपॉट, रामगढ़ और चैतुरगढ़ जैसे हिल स्टेशलों का विकास शिमला और मनाली की तरह किया जाए ताकि यहां राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाया जा सके।

राजिम मंदिर के चारों ओर बनेगा परिक्रमा पथ

मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने के लिए जरूरी प्रयास करने को कहा। साथ ही राजिम कुंभ मेला की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाने के निर्देश भी दिए।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button