छत्तीसगढ़: बजट में युवा और किसानों को लेकर हो सकते हैं कई नई घोषणा, तैयारी अंतिम दौरे में..
वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। नई सरकार के पहले बजट में मोदी की गारंटी वाली कई योजनाओं को हरी झंडी मिलेगी। वहीं इस सरकार का फोकस भी युवा और कृषि पर फोकस रहेगा। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से महिलाओं, युवाओं और कृषि में सौ फीसदी भागीदारी वाली योजनाओं के प्रस्ताव मांगे हैं। वित्त विभाग के उप सचिव पाराशर ने इस संबंध में सभी विभागों को पत्र भेजकर 17 जनवरी तक जानकारी मांगी है।
महिलाओं, युवाओं और कृषि से जुड़े बजट में ऐसी योजनाओं की जानकारी देनी है, जिसमें इन वर्गों की 30-100 फीसदी भागीदारी हो। महिलाओं के बजट में महतारी वंदन के साथ रेडी टू ईट योजना को पुन: महिला स्वसहायता समूह को देने की पहल हो सकती है। इसी तरह से युवा बजट में भी 50-100 प्रतिशत युवा भागीदारी योजना होंगी। कृषि बजट में धान की कीमत सहित अन्य योजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के बजट पर भी चर्चा
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग के बजट को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें स्वास्थ्य विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।