Swadeshi Mela: 400 से ज्यादा स्टॉल, जहां जमकर शॉपिंग से लेकर फुल ऑन एंटरटेनमेंट

इन दिनों साइंस कॉलेज मैदान मनोरंजन हब बन गया है। जहां आप दो से तीन घंटे घूम-घूमकर बिता सकते हैं। ढेर सारे व्यंजन के स्टॉल लगे हैं। एक से बढ़कर एक झूृला लगा है। 400 स्टाल हैं जहां हर तरह की चीजें मिल रही हैं। हैंडमेड आइटम, खादी, आर्टिफिशियल जूलरी, कई स्वाद वाले अचार, कपड़े, लेडिस वियर, डेकोरेटिव आयटम्स मिल जाएंगे। इतना ही नहीं कई ऐसी चीजें हैं जिसे आपने कहीं देखा भी नहीं होगा।

केरला समाज पहुंचा

मेले में केरला समाज की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। मुख्य मंच से समाज की संगीता नायर ने केरल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि धान उत्पादक राज्यों में केरल भी शामिल है। संगीता ने वहां की सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक तथ्यों को विस्तार से बताया।

पहली बार डांस वीडियो सेल्फी

मेले में पहली बार डांस वीडियो सेल्फी जोन लगाया गया है। पूरे मैदान में चार से पांच ऐसे जोन हैं जहां लोग अपने ही मोबाइल में मनपसंद गीत चलाकर डांस कर सकते हैं। सेल्फी जोन पर चढ़ते ही आपकी पसंद का गाना बजाया जाता है और आपके नाचते हुए रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। डॉ. अर्चना वशिष्ठ और तमन्ना भारद्वाज ने गुलाबी सरारा गाने पर डांस किया।

कैदियों की कलाकारी

मैदान में केंद्रीय जेल के कैदियों द्वारा निर्मित स्टॉल लगाया गया है। यहां उनकी कलाकारी का नमूना देखते ही बनता है। स्टॉल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि हमारे जेल से बना फिनाइल कहीं और नहीं बनता। यहां राज्य के तमाम जेलों में इसकी सप्लाई की जाती है। एक बॉल्टी पानी में थोड़ी सी लुग्दी काम कर जाती है। खरीदारी करने आए अजय पटेल ने कहा कि मैंने पहली बार लुगदी फॉर्म में फिनाइल देख है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button