Advertisement Here

राहुल गांधी की कम नहीं हो रही टेंशन, सर्वे कह रहा 2024 में यहां मिलेगा जीरो!

भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने को लेकर आश्वस्त दिख रही है. इतना ही नहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में अगर बीजेपी को अपना टारगेट हासिल करना है तो उसे उन राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, जहां विपक्षी दलों की सरकार है.

फिलहाल कांग्रेस की तीन राज्यों में सरकार है. इनमें हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के साथ भी कांग्रेस ने गठबंधन की सरकार बनाई है. वहीं, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में है.

कांग्रेस का हिमाचल में नहीं खुलेगा खाता
इस बीच इंडिया टुडे के सर्वे से सामने आया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. सर्वे के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस खाता नहीं खोल पा रही है. यहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है.

बीजेपी को मिल सकता है 60 फीसदी वोट
सर्वे से सामने आया है कि पहाड़ी राज्य में बीजेपी की सभी चार लोकसभा सीटें जीतने की संभावना है. अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 60 फीसदी और कांग्रेस को 29 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है, जबकि 11 फीसदी वोट अन्य को मिल रहे हैं. सर्वे से कांग्रेस को झटका लग सकता है. बता दें कि इस सर्वे में 35,801 लोगों ने भाग लिया. इसे 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 के बीच किया गया था.

2019 में भी बीजेपी ने यहां से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. हालांकि, उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. 2022 में कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं, बीजेपी को यहां महज 25 सीट ही मिल सकीं थी. अन्य सीटें अन्य के खाते में गई.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button