भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, फिर राहुल गांधी ने किया ये काम, वीडियो वायरल
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। राहुल गांधी खुली जीप में बैठकर लोगों से संवाद कर रहे हैं। आज यात्रा कोरबा से होते हुए आगे बढ़ी। इस दौरान कोरबा में एक समय ऐसा भी आया जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजर रही थी तो बीजेपी के समर्थक मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे।
खुली जीप में बैठ राहुल गांधी ने जब ‘मोदी-मोदी’ के नारे सुन हैरान रह गए। इस दौरान राहुल गांधी गाड़ी रोककर BJP कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे, जिन्होंने सम्मान के साथ राहुल गांधी से हाथ मिलाया। वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज कोरबा से शुरू हुई। यात्रा का आज 30वां दिन है। यहां राहुल ने गांधी ने चौक पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने OBC, GST, अग्निवीर योजना का जिक्र कर मोदी पर हमला बोला। राहुल ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 74 फीसदी आबादी वाले OBC, दलित, आदिवासियों को नहीं बुलाया गया। वहां बड़े-बड़े पूंजीपति और फिल्म स्टार गए।