पुत्र मोह में प्राचार्य की मनमानी.. बेटे के आशीर्वाद समारोह के लिए स्कूल में दे दिया अवकाश, लोगों में भारी आक्रोश
पुत्र मोह के कारण सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य ने आशीर्वाद समारोह के लिए विद्यालय में सामूहिक अवकाश घोषित कर दिया। छुट्टी की बकायदा अभिभावकों को सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है। परीक्षा नजदीक होने से पढ़ाई प्रभावित होने से अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हालांकि इस मामले में अभिभावक खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।
एक ओर शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सरस्वती शिशु मन्दिर अपने उच्चे शिक्षा के लिए जाना जाता है। जहां पढ़ाई करने के लिए छात्रों की लाइन लगी रहती है। लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य ने पुत्र मोह में ही बड़ा फैसला ले लिया। सशिमं परिसर में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य केशव कौशिक द्वारा पुत्र मोह में शाला प्रबंधन परिसर का दुरुपयोग करते हुए आदेश जारी कर विद्यालय का अवकाश घोषित कर दिया।
वह भी केवल इसलिए की उनके पुत्र मयंक कौशिक का आशीर्वाद समारोह भव्यता से स्कूल परिसर में मनाया जा सके। वर्तमान में परीक्षा का समय निकट है, एक ओर सभी परिजन अपने बच्चों के पढ़ाई को लेकर गंभीर है। वहीं दूसरी ओर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अपने निजी हितों को साधने के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाना गैरजिम्मेदार रवैया की ओर इशारा करता है।
बिना शाला प्रबंधन समिति के सहमति के बगैर संभव नहीं है। विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के परिजनों ने दबी ज़ुबान से विद्यालय में ऐसे आयोजनों पर अचानक अवकाश घोषित करने पर विरोध किया। इस संबंध में प्राचार्य केशव कौशिक का कहना है कि स्कूल में कार्यक्रम होने की वजह से छुट्टी दिए थे।
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा मामला
शहर के विद्यालय में आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर एक दिन का अवकाश घोषित करने का मामला दिनभर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा। नगर के लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुखिया विष्णुदेवसाय के शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया। भाजपा हो या कांग्रेस सभी पार्टियों ने सोशल मीडिया में दिनभर विरोध करते हुए इसे गलत बताया।
आपके माध्यम से सूचना मिली है। मामले की जानकारी लेकर शिक्षा विभाग को समुचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।
विक्रांत अंचल, एसडीएम अकलतरा