संदेशखाली में 50 से अधिक महिलाओं से नृशंस दुष्कर्म, छीनी जमीन, सीएम विष्णु ने की न्याय की अपील
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। सीएम ने न्याय की अपील करते हुए ममता बनर्जी से माताओं-बहनों की सुरक्षा की मांग की है। वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई व राजनीतिक संरक्षण बंद करने की भी अपील की है।
अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिलों ने माताओं-बहनों के साथ अन्याय की जो घटनाएँ हो रही है। ऐसी घटनाओं को हृदयविदारक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से मन को पीड़ा पहुंचती है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं से नृशंस दुष्कर्म, आदिवासियों की जमीन छीनने जैसी घटनाए शर्मनाक है।
वारदात में लिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र प्रेषित कर रहा हूं। आशा है ममता जी इस पत्र पर संज्ञान लेकर पश्चिम बंगाल के पीड़ितों के प्रति न्याय करेंगी।