ऑपरेशन थिएटर में नर्सों का डांस, बनाया Reel, गई तीनों की नौकरी
दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तीन नर्सों के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में रील बनाने का मामला सामने आया था। रील सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद प्रबंधन सख्त हो गया है। रील बनाने वाली तीनों दैनिक वेतनभोगी नर्सों की सेवाएं खत्म कर दी गई हैं। साथ ही ऑन ड्यूटी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और रील बनाने पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही जा रही है।
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन मंगलवार को ऑर्डर निकाल सकता है। दरअसल, प्रबंधन को शिकायत भी मिली है कि ज्यादातर नर्सें वार्डों में मोबाइल फोन पर व्यस्त रहती हैं। पहले मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की आपत्ति के बाद प्रबंधन ने आदेश वापस ले लिया था।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और रील बनाने पर प्रतिबंध सभी कर्मचारियों के लिए लागू होगा। यानी पैरामेडिकल के साथ नर्सिंग स्टाफ ऐसा नहीं कर सकेंगे।
अस्पताल में 135 के आसपास दैवेभो नर्सें सेवाएं दे रही हैं। जबकि 11 के आसपास नियमित नर्स हैं। प्रबंधन का कहना है कि सीनियर नर्सें मोबाइल पर अकारण कम ही रहती हैं, इसलिए उन्हें मोबाइल रखने की पात्रता दी गई थी। अब ऐसा ही आर्डर निकाला जा सकता है। जिससे अस्पताल का कामकाज प्रभावित न हो।
सालभर पहले जूनियर नर्स वार्डों में आने के बाद मोबाइल अपने बैग में रख देती थीं। बाद में उनकी ओर से आपत्ति आई कि परिवार या घर से कोई कॉल आने पर इसका पता नहीं चलता। इसलिए उन्हें वार्डों में मोबाइल साथ रखने की परमिशन दी जाए। प्रबंधन फिर भी नहीं माना। फिर मामला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पास पहुंच गया। तब कहीं जाकर प्रबंधन ने नर्सों के लिए मोबाइल फोन रखने की अनुमति दी। अब रील वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन फिर सख्त कदम उठा रहा है।
फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और रील बनाने पर सभी कर्मचारियों के लिए प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में मंगलवार को आर्डर जारी कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में जूनियर नर्सों के लिए मोबाइल वार्डों में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। दरअसल ऐसा करने से नर्सें काम पर फोकस कर सकेंगी।
-डॉ. क्षिप्रा शर्मा, अधीक्षक, डीकेएस अस्पताल