मार्च में बस्तर दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल की देंगे सौगात, फूंकेंगे चुनावी बिगुल
लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है ऐसे में बीजेपी छग में भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए इसकी शुरूआत बस्तर से करने वाली है। इसकी कमान खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथ में लेकर पहुंचेंगे और यहां चुनावी बिगुल फूंकेंगे। भाजपा सूत्रों की माने तो मार्च माह में मध्य में पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर आ सकते हैं।
इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। इस दौरे पर वह बस्तर के लोगों को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल समेत अन्य सौगात देंगे। यही वजह है कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के काम को पूरा करने का काम भी तेज हो गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य मंत्री और नेताओं का बस्तर प्रवास प्रस्तावित है। जिसमें मार्च महीने में पीएम मोदी का प्रवास शामिल है।
सभी सीटें जीतने के लिए 11 सीटों को 4 कलस्टर में बांटा
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास को लेकर तारीख तय नहीं है, लेकिन मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी बस्तर आ सकते हैं। इस दौरान वह यहां लालबाग मैदान से आमसभा को संबोधित करेंगे। किरण देव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए पूरी रणनीति के साथ चुनावी तैयारी में जुट गई है। इस वजह से प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों को बीजेपी ने चार क्लस्टर में बांटा है। बस्तर, महासमुंद और कांकेर को एक कलस्टर में शामिल किया गया है, जबकि अन्य 8 लोकसभा सीट को 3 क्लस्टर में शामिल किया गया है. जहां आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की जानी है।
भाजपा के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है बस्तर
छग के साथ साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में भी बस्तर अहम रोल निभाता है। दरअसल बस्तर में नक्सलवाद के चलते यहां चुनाव आयोग पहले चरण में चुनाव कराता है। यही वजह है कि यहां से ही देशभर में माहौल तैयार होता है। वहीं छग में बस्तर की भूमिका राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण है।
तेज हो चुकी है चुनावी हलचल
लोकसभा चुनाव के पहले ही प्रमुख सियासी दल बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी हैं। बस्तर में पहले चरण में चुनाव होने की संभावना है ऐसे बीजेपी की यहां खास नजर है। कांग्रेस के किले को फतह करने के इरादे से बीजेपी के केंद्र और प्रदेश स्तर के नेता लगातार इन इलाकों का दौरा कर रहे हैं। 22 फरवरी को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोंडागांव जिले के दौरे पहुंचे थे और यहां क्लस्टर स्तर की बैठक की।
लालबाग में हो सकती है सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि 10 मार्च के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर प्रवास पर पहुंच सकते हैं और यहां ऐतिहासिक लालबाग मैदान से एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के दावे के साथ बीजेपी छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में तैयारी जोरशोर से शुरू कर दिया है।