छात्रावास अधीक्षक के पदों निकली बंपर भर्ती, 12 पास युवाओं को मौका, यह है अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती निकली है। छत्तीसगढ़ व्यापम ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 12वीं पास युवा भी छात्रावास अधीक्षक पदों के लिए भी आवेदन कर सकत हैं।
व्यापम द्वारा जारी छात्रावास अधीक्षक के नोटिफिकेशन में आवेदन की तारीख समेत प्रक्रिया की जानकारी दी है। बता दें कि इच्छुक अभ्यार्थी vyapam.cgstate.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते है।
कौन—कौन कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ व्यापम ने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” पदों पर सीधी भर्ती के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकाशित किया है। छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 में 300 पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक 12वीं पास महिला और पुरुष अभ्यार्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के निर्धारित समय अवधि तक अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए 18 से 35 वर्ष आयु सिमा निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन की अंतिम तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख और चयन प्रक्रिया (CG Hostel Warden Bharti 2024)
छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से शुरू हुई है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है।
Hostel Warden Bharti में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। साथ ही इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह सैलरी भुगतान किया जाएगा। जिसमें सैलरी 25300 से 80500 रुपये प्रति महीना तक होगी।