Mahtari Vandan Yojana पर बड़ा अपडेट, कल ट्रांसफर नहीं की जाएगी राशि, इस वजह से स्थागित हुआ कार्यक्रम
महतारी वंदन योजना की राशि 7 मार्च को जारी नहीं किया जाएगा। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। वहीं अब नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि महतारी वंदन योजना की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करने वाले थे। लेकिन अब समय नहीं मिल पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है।
पता हो कि प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को योजना की राशि का वितरण किया जाना हैै। महिलाओं को हर माह 1000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। फॉर्म जमा करने के बाद तय तारीख को पीएम मोदी सभी हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त ट्रांसफर करेंगे।
बीजेपी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। फिलहाल पहली किश्त जारी करने की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।