Advertisement Here

34 माह की अनिका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 95 सेकेंड में ही सरपट बता दिया 51 देशों की राजधानी के नाम

Raipur Google Girl Anika Jain: अगर आपसे अचानक किसी देश की राजधानी के नाम पूछ लिया जाए तो आप बता नहीं पाएंगे लेकिन सिटी की अनिका ने जो कारनामा कर दिखाया जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। जिस उम्र में बच्चे बोलना सीखते हैं उस उम्र में रायपुर की मासूम अनिका जैन ने 51 देशों की राजधानियों के नाम एक स्वर में महज 95 सेकंड में बताकर इंटरनेशनल बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है।

Raipur Google Girl Anika Jain: सुंदर नगर की नन्ही अनिका की उम्र 2 साल 10 महीने है। इससे पहले अनिका ने 1 साल 11 महीने की उम्र में 28 राज्यों की राजधानियों के नाम 37 सेकंड में बताकर इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया था। अनिका के माता-पिता दोनों ही चार्टर्ड अकाउंटेंट है। वे अपनी बच्ची की इस प्रतिभा को देखकर बेहद ही खुश हैं।

बिना अटके बता दे देती है जवाब

जिस उम्र में बच्चों में समझदारी विकसित होती है उस उम्र में अनिका ने उम्र की सीमाओं को मात देकर यह कारनामा कर दिखाया है। बता दें कि नन्ही अनिका को जब भी देश की राजधानी या फिर राज्यों की राजधानी पूछो एक स्वर में बिना अटके बता देती है।

वीडियो

कभी नहीं दिया मोबाइल
पिता निखिल ने बताया, 1 साल 6 महीने की थी, तभी से बोलना सीख गई। इस बीच जब हमने सिर्फ दो राज्यों के नाम पूछे तो झट से बता दिया। फिर हमने 1 महीने तक पूरे राज्यों के राजधानियों के नाम बताए। जब मैंने पूछा तो बेटी ने एक सुर में 37 सेकंड में सब कुछ बताकर हैरत में डाल दिया। अनिका की मां आकांक्षा जैन ने बताया कि अधिकतर पैरेंट्स बच्चे को रोने पर उनके हाथ में मोबाइल थमा देते हैं, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हम उसे गाना गाकर सुनाते हैं। बेटी को देश का नक्शा दिखाकर उन्हें राज्यों के नाम बताए।

इनती प्रतिभावान है अनिका
2 से तीन साल के बच्चे का आखिर क्या क्या याद हो सकता है। माता—पिता व रिश्तेदार के नाम कोई कविता या फिर कोई गीत लेकिन रायपुर की अनिका इ​तनी प्रतिभावान है कि राजधानियों के नाम के अलावा विश्व के उंचे पर्वत, नदी स्थान और प्रमुख ​हस्तियों के नाम मुंह—जुबानी याद है। इसके अलावा अनिका गीत भी गाती है। कई भजन बिना देखे ही गा लेती है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button