Advertisement Here

छत्तीसगढ़ में रामनवमी व चेटीचंद की सरकारी छुट्टी, जारी हुआ आदेश

छत्तीसगढ़ में अब रामनवमी व चेटीचंद पर सरकारी छुट्टी रहेगी। भाजपा सरकार ने इन दो पर्व पर सार्वजनिक अवकाश देने की घोषणा की है। अब रामनवमीं के दिन सरकारी दफ्तरों के साथ बैंक भी बंद रहेंगे। बैंक इम्पलाइज एसोसियेशन के आग्रह पर सरकार ने रामनवमीं को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

गौरतलब है कि, बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर रामनवमीं जैसे त्योहार पर सार्वजनिक अवकाश देने की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।

सीएम के निर्देश पर आदेश जारी

सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। उधर, चेट्री चंड महोत्सव पर पहले ऐच्छिक अवकाश मिलता था। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इसे सामान्य अवकाश घोषित किया था। जीएडी ने इसका भी आदेश जारी कर दिया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button