Advertisement Here

Lok Sabha Election 2024: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में कब डाले जाएंगे वोट, देखें तारीख, 4 जून को आएगा परिणाम

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देशभर में जहां 7 चरणों में चुनाव होंगे, वहीं प्रदेश में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। इनमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मइ्र को मतदान होगा। पहले चरण में सिर्फ बस्तर लोकसभा सीट में वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में अन्य सीटों में मतदान होंगे।

विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ का बस्तर लोकसभा सीट नक्सल प्रभावित इलाका है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने सिर्फ बस्तर पर ही फोकस कर पहले चरण में शामिल किया है। विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग नक्सल खतरे को देखते हुए पहले चरण में ही चुनाव कराती है। इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में वोटिंग होगी। तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग में बचे हुए 7 सीटों पर मतदान होगा। इनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा में वोटिंग होगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button