Weather Alert: 20 मार्च तक आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। कई जिलों में अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग ने 19 मार्च तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर मौसम में आए बादलाव के असर से अगले 4 से 5 दिनों तक दिन का तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
41 डिग्री तक पहुंच गया था पारा
रविवार से प्रदेश का पारा 3 डिग्री नीचे आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास ही रहेगा। बता दें कि जांजगीर में पारा 41 के करीब पहुंच गया था। वहीं अब मौसम में आए बदलाव से लोगों को राहत मिली है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में लगातार नमी का आगमन जारी है। प्रदेश में अंधड़, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि मुख्यतः बिलासपुर संभाग और उससे लगे सरगुजा संभाग के जिलों में संभावित है। कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान भी है।
25 मार्च तक पारा फिर से 37 से 38 डिग्री पहुंचेगा
सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड सकते है। एक द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से उत्तर केरल तक मराठवाड़ा और अंदरूनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। एक पश्चिमी विक्षोभ 18 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। बता दें कि अभी होली तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, लेकिन तापमान में वृद्धि की भी संभावना है। 25 मार्च तक पारा फिर से 37 से 38 डिग्री तक पहुंच सकता है।