Electoral Bonds: चुनावी चंदे पर कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप, केंद्रीय जांच एजेंसियों का हुआ दुरुपयोग

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने आज चुनावी चंदे को लेकर मीडिया से चर्चा की। पीसीसी चीफ बैज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कई बड़े आरोप लगाए हैं। कहा कि बीजेपी ने ही सबसे बड़ा घोटाला किया है। ऐसे में बेनकाब हो चुकी बीजेपी की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए। चुनाव आयोग से इसकी मांग की है।

चुनावी चंदा पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूँ। कोर्ट की मदद से चुनावी चंदा की जानकारी सार्वजनिक हो पाई। केंद्र सरकार की मिलीभगत चुनावी चंदा में है। भाजपा की पोल इससे खुल गई है।

आगे कहा कि चुनावी चंदा में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। भाजपा की सरकार इस घोटाला में शामिल है। केंद्रीय जाँच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया है। वसूली का टारगेट केंद्रीय जांच एजेंसियों को दिया गया। चुनावी चंदा का घोटाला अब तक सबसे बड़ा घोटाला है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button