पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ पार्टी नेता ने कह डाली ये बात, कहा- कभी भी जा सकती है मेरी जान
राजनांदगांव. कांग्रेस में अंतर्कलह और लेटर बम का सिलसिला लगातार जारी है। कई कांग्रेसी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास के साथ उनके समर्थन में खड़े होते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य अरुण सिसोदिया शुक्रवार को भरे मंच से पूर्व सीएम भूपेश को खरी खोटी सुनाने वाले सुरेंद्र दास वैष्णव से मिलने राजनांदगांव पहुंचे थे।
सिसोदिया ने सुरेंद्र से उनके घर पर जाकर मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस दौरान पूर्व सीएम बघेल के कुछ कांग्रेसी के भाजपा के लिए स्लीपर सेल की तरह काम करने के बयान का कटाक्ष करते हुए सिसोदिया ने कहा कि भूपेश के इर्द-गिर्द रहने वाले कुछ लोग ही स्लीपर सेल का काम कर कांग्रेस को बर्बाद करने में तूले हैं, लेकिन भूपेश को यह नजर नहीं आ रहा है।
सिसोदिया ने कहा कि मैं फौजी आदमी हूं। स्लीपर सेल नहीं हो सकता। भले सुसाइड बम खुद हो सकता हूं, लेकिन स्लीपर सेल नहीं हो सकता और न ही सुरेंद्र दास हो सकता है। हम अपने आप पर बम बांधकर फट सकते हैं। पार्टी के लिए ये करने के लिए तैयार हैं। अगर स्लीपर सेल की बात आ रही है, तो उनके इर्द-गिर्द उनके बहुत सारे साथी पूरे प्रदेश में स्लीपर सेल बनकर घूम रहे हैं।
सुरेन्द्र वैष्णव को मिली पुलिस की सुरक्षा
पूर्व सीएम पर निशाना साधने वाले पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ने भी भूपेश बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की। वहीं मामले के बाद सुरेन्द्र दास ने जान का खतरा बताते पुलिस प्रोटेक्शन की एसपी से मांग की थी। मांग पर सुरेन्द्र को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।