Advertisement Here

होली में रायपुर वाले पी गए 43 करोड़ की शराब, तीन दिन का कमाई देख उड़ जाएंगे होश

लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी में आचार संहिता प्रभावी है, इसी दौरान जिले में होली के त्योहार की तीन दिन पहले तकरीबन 43 करोड़ की शराब राजधानीवासी पी गए। बता दें बीते साल मार्च माह में शराब बिक्री का आंकड़ा 26 करोड 33 लाख 99 हजार 8 सौ रुपए अधिक रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा बहार राज्यों से आने वाली शराब की तस्करी पर रोक लगा रखी है। इसलिए शराब की बिक्री बढ़ी है। हालांकि सिर्फ बीते साल होली के तीन दिन पहले के आंकड़े देखें तो इस साल शराब की बिक्री तकरीबन 25 करोड़ की कम शराब बिक्री है।

विभाग से मिले आंकड़े बता रहे है कि तीन दिनों में 43 करोड़ रुपए की देशी-विदेशी शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। सिर्फ होलिका दहन के दिन एक ही दिन में 19 करोड़ रुपए की शराब बिकी है। सोमवार को शराब दुकानें बंद रहीं। लेकिन रविवार को दुकानें खुली थीं। आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि दिनभर में पूरे जिले में करीब 43 करोड़ की शराब बिकी है।

दुकानों में भीड़ और डिमांड को देखते हुए विभाग ने शुक्रवार से ही दुकानों में स्टॉक भरपूर रखने का इंतजाम कर लिया था। पूरे जिले की 65 से अधिक शराब दुकानों में करोड़ों की सेल की वजह से महज एक दिन में सरकार को बीते साल से बेहतर राजस्व मिला।

ओवर रेटिंग करने वालों की गई नौकरी, ब्लैक लिस्टेड उपायुक्त ने खुद ओवर रेटिंग करने वालों पर सूपरवाईजरों को 16 लोगों को सेवा से हटाया गया है। ओवर रेटिंग करते हुए पकड़ा गया है। उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। जिससे आगे उन्हें किसी भी शराब दुकान में नौकरी न मिल पाए।

इसलिए दुकानों से हुई ज्यादा बिक्री

बता दें कि जिले में लगातार अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई की गई। जिसके वजह से दुकानों से जमकर शराब बिक्री हुई। रायपुर एक्साईज टीम ने 121 प्रकरण कायम कर 834 बल्क लीटर शराब जब्त कर 29 आरोपी जेल भेजे गए। अवैध शराब बेचने वालों पर कुल 121 प्रकरण बनाकर जेल भेजा गया। इन आरोपियों से कुल कुल 834 बल्क लीटर शराब तथा 13 दोपहिया वाहन जब्त 29 आरोपियों को जेल भेजा गया है। फरवरी में केवल 89 बल्क लीटर शराब जब्त कर 3 आरोपियों को जेल भेजा गया था।

होली के तीन दिन पहले विक्रय राशि
देशी 32465890

विदेशी 70756160

देशी/विदेशी कुल बिक्री 103222050

होली के दो दिन पूर्व विक्रय राशि

देशी 44849130

विदेशी 100106230

देशी/विदेशी कुल बिक्री 144955360

होली के एक दिन पूर्व विकय राशि

देशी 53901340

विदेशी 126944080

देशी/विदेशी कुल 180845420

दुकानें बंद फिर भी बिक्री बढ़ी
मार्च माह में राजिम-नवापारा की शराब दुकानें 8 दिन बंद थी, इसके बाद भी जमकर विक्री हुई। अवैध अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है। जिले में कुल 65 शराब दुकानें हैं।

उपायुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी ने बताया कि अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करने की वजह से दूसरे राज्यों की शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। इससे वैध बिक्री के आंकड़े बढ़ें हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button