यात्रीगण ध्यान दें… कई ट्रेनें चल रही घंटों लेट, ये लिस्ट देखकर ही करें सफर
Train timing: ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर एक बार फिर से यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। शनिवार को भी कई ट्रेनें लेट रहीं। उत्कल, आजाद हिंद, शिवनाथ एक्सप्रेस सहित कई सुपर फास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे से अधिक विलम्ब से चलती रहीं। दिल्ली, मुंबई, हावड़ा व अन्य रूट की ट्रेनों का हालबेहाल है। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 12 घंटे
ट्रेनों की लेटलतीफी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 22170 रानी कमलपति हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटे लेट हो गई। शुक्रवार शाम 8 बजे तक रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस को पहुंचा था, लेकिन ट्रेन सुबह 8 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंची। 12 घंटे की लेट लतीफी की वजह से ट्रेन में बैठे यात्री काफी परेशान होते रहे।
इंदौर पुरी एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुए लगाए 2 अतिरिक्त कोच
इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो नए कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। ट्रेन नं. 20917 व 20918 इन्दौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी 3 कोच व एक स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध करा रही है। यात्रियों को यह सुविधा 4 अप्रैल से मिलनी शुरू हो जाएगी।
दुर्ग सुपर फास्ट पहुंची 9 घंटे लेट, कलिंगा एक्स. दिल्ली से 5 घंटे 55 मिनट लेट, दिल्ली की ट्रेनों का तो हाल ही बेहाल
यह ट्रेन शनिवार को चली लेट…
शालिमार एक्सप्रेस 5 घंटा, उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटा, आजाद हिंद एक्सप्रेस 4.30 घंटा, शिवनाथ एक्सप्रेस 3 घंटा, टाटा इतवारी एक्सप्रेस 3 घंटा, समरसता एक्सप्रेस 2 घंटा।
आजाद हिंद 7 घंटा 6 मिनट लेट…
हावड़ा से मुम्बई के बीच चलने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 7 घंटे 6 मिनट की देरी से चल रही है। आजाद हिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 9.55 बजे हावड़ा जंक्शन से रवाना हुई थी। खड़गपुर पहुंचते-पहुंचते ट्रेन 3 घंटे विलंब हो गई। ट्रेन को सुबह 9 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना था, लेकिन ट्रेन दोपहर 3.14 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची व शाम 6.40 बजे ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंची है।
आलम यह है कि ज्यादातर ट्रेनें 1-2 नहीं, 4 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। दिल्ली से आने वाली अधिकांश ट्रेनों की चाल गडबडाई हुई है। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दुर्ग के लिए चलने वाली 20848 दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 9 घंटे की देरी से दुर्ग पहुंची। वहीं 12550 सफदगंज से दुर्ग तक चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने समय से 5 घंटा 44 मिनट की देरी से दुर्ग पहुंची।
मुंबई-हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित समय से 7 घंटे 11 मिनट की देरी से चल रही है। हावड़ा से ट्रेन दोपहर 2 बजे निकली थी। बिलासपुर पहुंचने के दौरान 4 घंटे 30 मिनट व नगपुर से बंदनेरा पहुंचने के दौरान ट्रेन लगभग 7 घंटे 11 मिनट की देर से चल रही है।
मुंबई ट्रेन कितने समय तक पहुंची, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हावड़ा से मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेन 12810 भी निर्धारित समय से लगभग 5 घंटा 14 मिनट की देरी से चल रही है।