Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और जोगी कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता समेत 2000 लोग बीजेपी में शामिल
लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और मजबूत होती जा रही है। दरअसल आज कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। लगभग 2000 लोगों ने बीजपेी में प्रवेश किया। इनमें बिलासपुर के कई कांग्रेसी व जोगी जनता कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो गए।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह मौजूद रहे। नेताओं ने सभी को BJP का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई। जानकारी के अनुसार बिलासपुर विधानसभा से साढ़े तीन सौ लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली।
बीजेपी के सदस्यता अभियान और चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस का तीखा हमला बोला। कहा कि कांग्रेस का डूबती हुई जहाज है, न कांग्रेस की विश्वनीयता बची है, न नेतृत्व है। इसलिए कांग्रेस तो अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। वहीं आगामी चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार निश्चित है।
मंत्री साव ने आगे कहा कि बिलासपुर लोकसभा सीट से हम लगातार जीतते आ रहे हैं वहीं इस बार मोदी की गारंटी के तहत रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे और केंद्र में मोदी की सरकार लाएंगे। बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट से तोखन साहू चुनावी मैदान में दमखम दिखा रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है।