CG Weather News: पश्चिमी हवाओं का बड़ा असर, इस तारीख से शुरू होगा बारिश का दौर! जारी हुआ पूर्वानुमान
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 41 के पार पहुंच गया है। इस बीच आज मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें बारिश को लेकर स्थिति स्पष्ट किया है। बताया कि पश्चिमी हवाओं के चलते के प्रदेश में तपिश बढ़ गई है। वहीं अगले दो दिनों में मौसम में विशेष बदलाव नहीं होंगे। वहीं इसके बाद यानी 6, 7 से बारिश की संभावना है।
यहां हुई बारिश
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया। गर्मी के बाद देर शाम आसमान में छाए काले बादलों की वजह से जगदलपुर में बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई। वहीं बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। बता दें कि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही यहां बारिश के संकेत दिए थे।
पारा 42 डिग्री के करीब पहुंचा
गुरुवार को सुबह की शुरुआत से धूप से हुई। आसमान साफ रहा। इसके बाद दिन जैसे—जैसे बढ़ता गया। पारा भी वैसे—वैसे बढ़ता गया। तेज धूप के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। पारा 41 के करीब पहुंच गया था। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों को छोड़कर रायपुर समेत अन्य शहरों में तापमान 42 पहुंच गया है।
कब तक मिलेगी गर्मी से कुछ राहत
मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार पश्चिमी हवा के प्रभाव बने रहने के कारण प्रदेश में 4 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना अगले 2 दिनों तक नहीं है। 6 अप्रैल से वर्षा का दौर प्रारंभ होने की सम्भावना है। अप्रैल का द्वितीय सप्ताह गर्मी से कुछ राहत भरा रह सकता है।