Advertisement Here

लोकतंत्र का महापर्व: नई नवेली दुल्हन के साथ वोट डालने पहुंचा दूल्हा, लोागें से की ये अपील

CG Lok Sabha Voting: छत्तीसगढ़ में अभी शादियों का सीजन चल रहा है। इस बीच चुनाव में शामिल होने के लिए जागरूक वोटर्स अपनी जिम्मेदारियों को भी नहीं भूल रहे हैं। नई सरकार चुनने के लिए बस्तर लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-42 गुरिया में दूल्हा देवेश ठाकुर शादी के तुरंत बाद दुल्हन गंगोत्री ठाकुर के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं अन्य लोगों को भी वोटिंग करने की अपील की।

बीजापुर में मतदान करने पहुंचा दूल्‍हा
Bastar Lok Sabha Voting 2024: शादी से पहले दूल्हा दीपक गुप्ता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता देने मतदान करने बीजापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 160 राउतपारा में पहुंचा और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बस्‍तर में 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान, बीजापुर में कम तो कोंडगांव में बंपर वोटिंग
बस्तर – 70.56 प्रतिशत
बीजापुर – 35.06 प्रतिशत
चित्रकोट – 62.08 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 56.34 प्रतिशत
जगदलपुर – 61.56 प्रतिशत
कोंडागांव – 70.93 प्रतिशत
कोंटा – 46.70 प्रतिशत
नारायणपुर – 59.80 प्रतिशत

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button