Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव में CM योगी बोले- कांग्रेस आतंकवाद, नक्सल वाद का नाम
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हुए हैं। सीएम योगी तीन लोकसभा सीट में धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे। पहली चुनावी सभा राजनांदगांव में हुई। कुमरदा के सागर गाउंड में अयोजित चुनावी सभा में सीएम योगी ने जमकर कांग्रेस की बुराई की। अपने संबोधन की शुरूआत छत्तीसगढ़ियां सबसे बढ़िया के नारे के साथ की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यहां से कांग्रेस ने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। जिन पर शराब घोटाले, कोयला घोटाले, PSC घोटाले, गोठान घोटाले और महादेव ऐप के घोटाले का आरोप हो FIR भी हो चुकी हो वे व्यक्ति पूरी ठसक के साथ चुनाव लड़ने का दुस्साहस कर रहा है। इसका मतलब वह मान कर चलता है कि हम कितना भी बड़ा अपराध करेंगे तो हमलोग समाज की आंखो में धूल झोंककर सत्ता हथिया लेंगे।”
कांग्रेस आतंकवाद नक्सल वाद का नाम
चुनावी सभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद, नक्सलवाद का नाम है। इस पार्टी के लोग सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद और नक्सलवाद के नाम पर लोगों को उकसाने का काम करते हैं।
सीएम योगी के संबोधन की बड़ी बातें
— भाजपा की सरकार ने यहां के गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों के उत्थान के लिए मोदी जी के नेतृत्व में कार्य किया।
— कांग्रेस की सरकार के ऊपर घोटाले और महादेव एप का आरोप है और एफआईआर है, उसके बाद भी ठस्के के साथ इस सीट से चुनाव लड़ रहा है। नए भारत में घोटालेबाज नहीं चलेंगे।
— शराब घोटाला तो कांग्रेस की प्रवृत्ति रही है। भूपेश बघेल की सरकार ने गोबर का घोटाला किया। खाद की कालाबाजारी की।