सबसे पहले शरीर का कौन सा अंग फैलता है? रिपोर्ट में सामने आई ये चौंकाने वाली बात
मोटापा की समस्या इंसानों में तेजी से फैल रही है. दुनियाभर में आपको करोड़ों लोग मिल जाएंगे जो अपने औसत वजन से ज्यादा भारी हैं. खासतौर से वयस्क और बच्चे तेजी से इसका शिकार हो रहे हैं.
द लैंसेट की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में मोटापे का शिकार हुए बच्चों की संख्या 1990 से 2022 के बीच 4 गुना ज्यादा बढ़ गई है. जबकि, वयस्कों में ये दर दोगुनी हो गई है. चलिए अब जानते हैं कि आखिर जब इंसान का वजन बढ़ना शुरू होता है तो सबसे पहले उसके शरीर का कौन सा पार्ट फैलता है.
कौन सा अंग पहले बढ़ता है?
बॉयलर यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (Baylor University Medical Center) के डॉ. पॉल पिन अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि इंसानों में मोटापा एक झटके में नहीं बढ़ता. इसे पनपने और बढ़ने में लंबा समय लगता है. उनका कहना है कि इंसानी शरीर में मोटापे की शुरुआत सबसे पहले पेट के निचले हिस्से से शुरू होती है. सबसे पहले वही हिस्सा फैलना शुरू होता है. यही वजह है कि इंसान जब मोटा होने लगता है तो सबसे पहले उसका पेट बाहर आता है. इसके बाद ही शरीर के दूसरे हिस्से मोटे होते हैं.
100 करोड़ से ज्यादा लोग मोटापे का शिकार
मेडिकल जर्नल लैंसेट में इसी साल एक रिपोर्ट पब्लिश हुई. इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मोटापे का शिकार हुए लोगों की संख्या एक अरब यानी 100 करोड़ के पार पहुंच गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें 88 करोड़ लोग वयस्क हैं और लगभग 15 करोड़ से ज्यादा बच्चे हैं.
भारत में मोटापे का शिकार लोग
पहले मोटापे की समस्या अमेरिका और यूरोपीय देशों की थी. लेकिन अब भारत में भी तेजी से लोग मोटे हो रहे हैं. नीति आयोग के लेटेस्ट हेल्थ इंडेक्स के अनुसार, फिलहाल भारत का सबसे हेल्दी राज्य केरल है. वहीं सबसे ज्यादा मोटापे का शिकार हुए लोगों की बात करें तो वो पंजाब के हैं. यानी भारत के पंजाब में सबसे ज्यादा मोटापे का शिकार लोग रहते हैं. यहां करीब 14.2 प्रतिशत महिलाएं और 8.3 प्रतिशत पुरुष मोटापे की चपेट में हैं