Advertisement Here

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत मतदान, देखें लेटेस्ट अपडेट

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ समेत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रदेश की कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं, इन सीटों पर 41 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। तीन लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता है। जो आप अपने मता धिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि सिर्फ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय दोपहर 3 बजे तक है वहीं शहरी क्षेत्रों में मतदान का समय 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेस्टस्ट अपडेट आ गया है। 1 बजे तक तीनों सीटों में 53.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां सुबह 1 बजे तक 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 47.82 और महासमुंद में 52.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कांकेर लोकसभा सीट – 60.15 प्रतिशत

अंतागढ़ – 63.40 %
भानुप्रतापपुर – 64.10 %
डौंडीलोहारा – 56.60 %
गुंडरदेही – 56.12 %
कांकेर – 61.90 %
केशकाल – 65.56 %
संजारी बालोद – 54.97 %
सिहावा – 61.82 %

महासमुंद लोकसभा सीट – 52.06 प्रतिशत

बसना – 53.74 %
बिंद्रानवागढ़ – 55.49 %
धमतरी – 48.60 %
खल्लारी – 51.50 %
कुरुद – 50.86 %
महासमुंद – 49.23 %
राजिम – 51.88 %
सरायपाली – 55.11 %

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 47.82 प्रतिशत

डोंगरगांव – 46.80 %
डोंगरगढ़ – 45.00 %
कवर्धा – 46.32 %
खैरागढ़ – 54.83 %
खुज्जी – 41.10 %
मोहला मानपुर – 63.00 %
पंडरिया – 45.78 %
राजनांदगांव – 43.66 %

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button