Advertisement Here

Lok Sabha Election 2024: अनुशासन का पाठ हमें मोदी से सीखना होगा: डिप्टी सीएम शर्मा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जांजगीर की सभा कहा है कि डॉ.चरणदास महंत ही नहीं समूचे कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान का पाठ पढ़ने की जरूरत है बल्कि आपस में झगड़कर पार्टी को बिखराव की कगार में पहुंचा चुके कांग्रेस के इन नेताओं को राजनीतिक सूझबूझ पार्टी संचालन नेतृत्व क्षमता जैसे पाठ भी मोदी से पढ़ने की जरूरत है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मोदी को गाली देना, अपशब्द कहना कांग्रेसियों की परंपरा बन चुकी है।

महंत डॉ. चरणदास ने भी इसी परंपरा का निर्वाह किया है। दरअसल डॉ. महंत भी चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं। बचपन से ठाठ-बाट के आदी डॉ. महंत यह पचा नहीं पा रहे कि एक चाय बेचने वाला कैसे देश का प्रधानमंत्री बनकर पूरे दस साल तक न केवल शासन किया बल्कि कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी रह चुकी कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में मुकाबले के लायक भी नहीं छोड़ा है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि वे मोदी पर अनर्गल टिप्पणी करने से बचें और पढ़े लिखे डॉ. महंत पहले सामंती सोच से बाहर निकलें और देखें कि प्रदेश और देश में वे और उनकी पार्टी कहां खड़ी है। आपकी पार्टी के शहजादे और शहजादी जिनके इशारे पर आप झाडू लगाने और पोछा लगाने को तैयार रहते हैं, उत्तर प्रदेश में अपनी पारंपरिक सीटों पर चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं। पार्टी पूरी तरह बिखर गई है। समझदार नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। जो बचे हें वे वामपंथी सोच की गिरफ्त में हैं और आपस में लड़ भिड़कर पार्टी की स्थिति और खराब कर रहे हैं।

मोदी की शिक्षा को लेकर दुष्प्रचार न करें महंत

मोदी की शिक्षा को लेकर महंत के बयान को दुष्प्रचार बताते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि महंत की यह टिप्पणी पूरी तरह गलत है। मोदी ने बनारस में दाखिल किए अपने पर्चे में अपनी शिक्षा का पूरा विवरण दिया है। यह चुनाव आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध है जिसे कोई भी व्यक्ति देखकर संतुष्ट हो सकता है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा के साथ देश लगातार तरक्की कर रहा है। भाजपा आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। देश के 17 राज्यों में भाजपा की सरकार है। मोदी के नेतृत्व में लगातार 10 वर्षों से भाजपा ने देश की बागडोर संभाल रखी है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button