Advertisement Here

CBSE 10th Result 2024: 12वीं के बाद 10वीं के नतीजे भी जारी, टॉप राज्यों में छत्तीसगढ़ बाहर, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

CBSE Board 12th Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं
के बाद कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। सभी स्टूडेंट्स अपना परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा है। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के नतीजे आज ही जारी किए हैं। 12वीं के मुकाबले 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक है। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।

लड़कियां का 94. 75 प्रतिशत रहा तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत है। पिछले साल यह आंकड़ा 92.27 प्रतिशत रहा था। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में ट्रांसजेंडर 91.30 प्रतिशत स्टूडेंट भी पास हुए हैं। वहीं अभी तक सीबीएसई ने दोनों क्लास के टॉपर्स की सूची जारी नहीं की है।

इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, वे cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, results.gov.in, पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं। स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकें।

2 अप्रैल को खत्म हुई थीं परीक्षाएं

बता दें कि इस वर्ष CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गईं। दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थीं। 10वीं बोर्ड परीक्षा 25, 724 स्कूलों के 7, 603 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। वहीं पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 480 स्कूलों के 7241 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button