पांच महीने में साय सरकार ने लिया 16 हजार करोड़ का कर्ज! कांग्रेस हुई हमलावर

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, पांच माह में ही सरकार चलाने वालों को पसीना निकलने लगा है। पांच माह में 16000 करोड़ का कर्जा ले लिया है। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम तीन वित्तीय वर्ष में एक रुपए का भी कर्ज नहीं लिया था। जबकि, भाजपा की रमन सरकार ने विरासत में 50 हजार करोड़ का कर्जा छोड़ा था। भाजपा अपने वायदे पूरा नहीं कर पा रही है तो पिछली सरकार पर आरोप लगा रही है।

जमीनों की रजिस्ट्री के टैक्स में बढ़ोतरी तथा गाइडलाइन की दरों में बढ़ोतरी के साथ शराब के दाम भी बढ़ा दिया गया। उसके बाद भी सरकार का खजाना खाली है। यह सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन है। शुक्ला कांग्रेस सरकार ने अपने पांच सालों में राज्य की जनता के ऊपर एक रुपए भी अतिरिक्त कर्ज का बोझ नहीं डाला था। बिजली बिल आधा ही आता था। संपत्ति कर में एक रुपए की भी बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। डीजल- पेट्रोल के वेट में कटौती की गई थी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button