Lok Sabha election Result: रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल की जीत लगभग तय, 164760 वोटों से चल रहे आगे

रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल बड़ी लीड के साथ जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक हुए मतों की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 155218 वोटों आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को अब तक 150966 वोट मिले हैं। मतों के अंतर से यह लगभग तय हो गया है कि रायपुर में एक बार फिर कमल खिल रहा है। अंतिम परिणाम कुछ ही देर में आ जाएंगे।

Updates

– लोकसभा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल बड़ी लीड के साथ जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अब तक हुए मतों की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 95667 वोटों आगे चल रहे हैं। अगर बढ़त का यह आंकड़ा जारी रहा तो बृजमोहन अग्रवाल जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

– रायपुर लोकसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 6928 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब तक बृजमोहन को 11463 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 4535 वोट मिले हैं।

– रायपुर लोकसभा सीट का पहला रुझान सामने आ गया है। पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है। बृजमोहन अग्रवाल आगे चले रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय पीछे चल रहे हैं। अभी डाक मत पत्रों की गिनती चल रही है। इधर जीत को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भारी मतों से जीत का दावा किया है। कहा कि देश में मोदी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button