UP Lok Sabha Results: यूपी की ये सीटें पलट सकती हैं बाजी, देखें 5 हजार से कम मार्जिन वाले प्रत्याशियों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने जोरदार वापसी की है, जहां पिछले चुनाव में दोनों दलों के खातों में सिर्फ छह सीटें आई थीं. वहीं इस बार ये आंकड़ा 45 तक पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, जहां बीजेपी को 33 सीटें मिल रही हैं, वहीं सपा 37 पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस 7 और आरएलडी दो और अपना दल एक सीट पर लीड बनाए हुए है. हालांकि कई सीटें ऐसी फंसी हुई हैं, जिन पर जीत का अंतर सिर्फ पांच हजार है यानी ये सीटें बाजी पलटने में भी मददगार साबित हो सकती हैं.
1- आंवला
आंवला सीट पर बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप करीब 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें तीसरी बार आंवला से टिकट दिया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मौर्य उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं बीएसपी कैंडिडेट आबिद अली को भी 64 हजार वोट मिल चुके हैं.
2- बिजनौर
एनडीए की ओर से बिजनौर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान मैदान में हैं. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के दीपक से है. इन दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कभी आरएलडी तो कभी सपा के प्रत्याशी बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं.
3- फतेहपुर सीकरी
समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में फतेहपुर सीकरी सीट कांग्रेस को मिली है, इस पर कांग्रेस ने रामनाथ सिकरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी की ओर से दो बार के सांसद राजकुमार चाहर मैदान में हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. खबर लिखे जाने तक राजकुमार चाहर करीब दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
4- कानपुर
उत्तर प्रदेश की कानपुर सीट उस समय चर्चा में आई, जब बीजेपी ने यहां से सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर पत्रकार रमेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया. वहीं इस सीट पर कांग्रेस ने आलोक मिश्रा को टिकट देकर इस मुकाबले को और रोचक बना दिया था. इस सीट पर कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. इस सीट पर कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
5- सलेमपुर
सलेमपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. यहां बीजेपी ने दो बार के सांसद रवींद्र कुशवाहा को टिकट दिया, वहीं सपा की ओर से रामशंकर राजभर मैदान में हैं. इन दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला इतने कांटे का है कि लीड का अंतर मात्र 70 तक पहुंच गया था.
6- मिर्जापुर
अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर सीट पर इतनी कड़ी टक्कर होगी, ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा. यहां वोटों की गिनती के दौरान अनुप्रिया पटेल कभी आगे तो कभी पीछे होती रहीं. सपा ने अनुप्रिया के सामने रमेश चंद बिंद को टिकट दिया था, जोकि बीजेपी से आए थे. फिलहाल अनुप्रिया अपनी सीट पर 245 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.