2024 में ही गिर जाएगी मोदी सरकार, भूपेश के बयान पर शिवरतन बोले- जागते हुए सपना देख रहे कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर प्रदेश के पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर सियासी हमला बोला है। साथ ही, देश में मध्यावधि चुनाव होने की बात अपने कार्यकर्ताओं से करने लगे है। इसके लिए तैयार रहने को भी कह रहे है। वहीं भाजपा ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा, भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं तो अच्छी बात है। सपना देखते हुए जिए।

भाजपा गठबंधन की सरकार 5 साल चलेगी

पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा, देश में लोकतंत्र है। लोकतांत्रिक राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं तो अच्छी बात है सपना देखते हुए जिए। भाजपा की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। दमदारी के साथ राष्ट्रहित में जो निर्णय लेना पड़ा, निर्णय लेकर देश का विकास करेगी।

पूर्व सीएम ने अपने भाषण वीडियो पोस्ट भी किया

पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया एक्स पोस्ट किया है। साथ ही लिखा है कि कार्यकर्ता साथी तैयार रहें! 6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। फड़नवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है। भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है, लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी लेकर चले हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button