Advertisement Here

बड़ी खबर: अब साल में दो बार कॉलेजों में ले सकेंगे एडमिशन, यूजीसी ने दी मंजूरी

भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में अब विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर विद्यार्थी साल में दो बार प्रवेश ले सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही नई व्यवस्था लागू होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि आयोग ने योजना को मंजूरी दे दी है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 से जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के विश्वविद्यालय द्विवार्षिक प्रवेश प्रणाली का पालन करते हैं। भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान द्विवार्षिक प्रवेश चक्र अपनाते हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय सहयोग व विद्यार्थी आदान-प्रदान को बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही हम खुद को वैश्विक शैक्षिक मानकों के अनुरूप तैयार कर सकेंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button